
रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपूर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय एम .डी इंटरनेशनल सीनियर सेकंडरी स्कूल (रवाना शिकारपुर ) में हरियाली तीज के पूर्व दिवस पर विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मंगलवार 6जून को तीज महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबन्धक देवेन्द्र सिंह तथा प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने किया एवं अपने विचार प्रस्तुत कर किये। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण मेहंदी प्रतियोगिता रही। जिसमें सरदार भगत सिंह हाउस ( रेड हाउस), नेताजी सुभाष चंद्र बोस

हाउस ( ब्लू हाउस ), ऐ. पी. जे. अब्दुल कलाम हाउस ( येलो हाउस ) तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल हाउस ( ग्रीन हाउस ) की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी की। सभी छात्राओं ने संयम व सतर्कता के साथ अपने अपने हाउस को विजेता बनाने के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्राओं के मंत्र – मुग्ध करने वाले मेहंदी के डिजाइन देखकर निरीक्षक आश्चर्य-चकित हो गए। कार्यक्रम का समापन विजेता हाउस के नामों की घोषणा तथा विजेता हाउस को पुरस्कृत कर किया गया।
प्रतियोगिता में सरदार वल्लभ भाई पटेल हाउस ने प्रथम स्थान , ऐ. पी. जे. अब्दुल कलाम हाउस तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस हाउस ने द्वितीय स्थान तथा सरदार भगत सिंह हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर राहुल चौहान तथा कॉर्डिनेटर प्रिंस कुमार राणा के दिशानिर्देश में सफलता पूर्वक संपन्न किया गया।