वी के क्रिकेट अकादमी नहटौर ने 33 रन से जीता मुकाबला

Spread the love

वी के क्रिकेट अकादमी नहटौर ने 33 रन से जीता मुकाबला

रिपोर्ट- एसपी तंवर

बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़) । रविवार 4 अगस्त को श्री रघुनाथा स्पोर्ट्स द्वारा डी डी पी एस स्कूल बिजनौर में डी डी पी एस बिजनौर और वी के नहटौर के बीच एक क्रिकेट अभ्यास मैच का आयोजन किया गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वी के इंटरनेशनल क्रिकेट अकादमी नहटौर की टीम ने निर्धारित 35 ओवर में आल आउट होकर 206 रन का स्कोर बनाया । उनकी ओर से दिव्यांश ठाकरान ने 72 दीप पंवार ने 30 अश्विन ने 18 और हार्दिक ने 10 रनों का योगदान दिया । डी डी पी एस क्रिकेट अकादमी की

ओर से आदि सीमार , तक्ष ढाका ,और शिवांश राणा ने 2 -2 विकेट प्राप्त किये । सार्थक, अल्फ़ाज़ और आमिर ने 1,1 विकेट निकाला । बाद में लक्ष्य का पीछा करते हुए डी डी पी एस की टीम 27 ओवर में 173 रन ही बना पाई और 33 रन से मैच हार गई । डी डी पी एस की ओर से शिवांश राणा ने 36 , पुनीत कुमार ने 64 और शाहनूर ने 15 रनों का योगदान दिया । वी के अकादमी की ओर से राजवंश, देव ,दीप, प्रयास ,और रुद्र प्रताप ने एक- एक विकेट निकाला । आश्विन चौधरी और अयान ने 2 -2 विकेट प्राप्त किये । प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिव्यांश को दिया गया । मैच का संचालन परोपकार सिंह द्वारा किया गया।