
रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल
राजा का ताजपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) आधार कार्ड संशोधन के नाम पर अवैध वसूली किये जाने को लेकर ग्रामीणों का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर नजर आया उन्होंने इसका जमकर विरोध किया।
गुरुद्वारा रोड स्थित इंडियन बैंक में आधार कार्ड में संशोधन के नाम पर ग्राहकों से मोटे पैसे वसूलना विभाग के कर्मचारियों के लिए कामधेनु गाय बन गया है। भीषण गर्मी के बावजूद भी लंम्बी कतार में खड़े पुरुष व महिलाओं को घंटों खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। सोमवार की सुबह निर्धारित से अधिक शुल्क वसूलने को लेकर बैंक के बाहर खड़े ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया |

बता दें कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार काड॔ अपडेट होना जरूरी हो गया है। राशन काड॔, पांच वष॔ से अधिक उम्र के बच्चों के लिए आधार काड॔ में मोबाइल नंबर अपडेट होना जरूरी है। इनके अलावा भी ऐसी अन्य कई योजनाएं हैं जिसमें आधार कार्ड संशोधन होना जरूरी है। इंडियन बैंक राजा का ताजपुर में आधार काड॔ अपडेट कराने के नाम पर कई दिन से आधार काड॔ अपडेट करने के नाम पर एक व्यक्ति 200 रुपये वसूल रहा था। निर्धारित से अधिक शुल्क वसूलने के विरोध में बैंक पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया | नगर के सम्मानित व्यक्ति पूर्व ग्राम प्रधान सुरेश कुमार सैनी,व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल व गांव के संभ्रांत व्यक्तियों ने मोके पर पहुंचकर लोगों को किसी तरह शांत कर आधार कार्ड संशोधन शुल्क 150 रुपये कराया | ग्रामीणों का कहना है कि यह शुल्क भी सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क से कहीं अधिक है।