
रिपोर्ट/ जितेंद्र कुमार
नूरपुर, बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़) बिजनौर के नूरपुर में ब्रहस्पतिवार की शाम आठ बजे क्षत्रिय राजपूत समिति की कार्यकारिणी की बैठक स्योहारा रोड नूरपुर में महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए क्षत्रिय बन्धु मुनेश कुमार के निवास पर सम्पन्न हुई ।जिसमें सगठन को जोड़ने के लिए छः टुकड़ियां बनाई गई

जो घर घर जाकर अलग अलग मोहल्ले में निवास कर रहे क्षत्रिय बन्धुओ से सम्पर्क करके सगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगीं।सगठन में नूरपुर क्षत्रिय राजपूत समाज के नेतृत्व में 16अगस्त को होने वाले कार्यक्रम “आज की रात शहीदो के नाम” के आयोजन करने पर विचार किया गया।अंत मे क्षत्रिय बन्धु करन सिंह चौहान के दिवंगत हुए पिता की आत्मा की शान्ति के लिए दो

मिनट के लिए शोक सम्वेदना व्यक्त की गई। बैठक में कार्यकारणी के रोहिताश सिंह सिसोदिया, सुशील चौहान,मा. दिग्विजय सिंह,जीरेंन्द्र सिंह,व्रजेश भगत जी,योगेन्द्र राणा,देशराज सिंह एडवोकेट,भीम सिंह,अतुल चौहान,दिवाकर सिंह,इन्दर सिंह चौहान सभी सदस्यों ने भाग लिया जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष जीतेन्द्र बैस, संचालन महामंत्री मा. गम्भीर सिंह ने किया