नगर पालिका में मनाया गया 41वां स्थापना दिवस

Spread the love

रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल

नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)नगर पालिका परिषद का 41वां स्थापना दिवस बृहस्पतिवार को धूमधाम से मनाया गया।
नगर पालिका चेयरमैन डॉ एम पी सिंह सभासदों व उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाईं। डॉ नगर पालिका को यूपी का सर्वोत्तम नगर पालिका बनाने की बात कही। इसके लिए उन्होंने सभासद, कर्मचारी व नगरवासियों से सहयोग की अपील भी की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने नूरपुर से अतिक्रमण हटाने, पोलोथीन मुक्त करने,नूरपूर के बीच से गुजर रहे नैशनल हाइवे पर बने डिवाइडर का सौन्दर्यकर्ण करने, शमशान घाट एवं कब्रिस्तान में लाइट की व्यवस्था पर विचार रखे


नगर पालिका अध्यक्ष डॉ० महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 41 वर्ष पूर्व नगर पालिका परिषद की स्थापना हुई थी। उन्होंने कहा कि मेरे साथ सभी सभासदों ने नूरपुर को प्रदेश का सर्वोत्तम नगर पालिका बनाने का संकल्प लिया है। इसके लिए सभी नगरवासियों से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा है। सड़क, शुद्ध पेयजल व कूड़ा निस्तारण की बेहतर व्यवस्था करके इस मुकाम को हासिल किया जा सकता है। नगरवासियों के सहयोग से हम सभी लोग मिलकर अपने नगर को अग्रणी नगर पालिका बनाएंगे।इस दौरान नगर पालिका परिषद चेयरमैन डॉ० एम० पी० सिंह, अधिशासी अधिकारी सन्तोष कुमार मिश्र,डीसीएफ चैयरमेन पुष्पेन्द्र शेखावत, रालोद क्षेत्रीय महासचिव चौ० अजयवीर सिंह एड०, मंडल अध्यक्ष निशांत कर्णवाल, मेला राम गंभीर,स० हरभजन सिंह अमन, स० परवेन्दर सिंह, बाबू वीर सिंह,चौ० रणवीर सिंह,चौ० जगवीर सिंह,स० गुरप्रीत सिंह,चौ० राजवीर सिंह, नदीम अहमद, सभासद इंद्रजीत सिंह, गुरमीत सिंह, दिनेश कुमार, वसीम अहमद प्रेमपाल सिंह रवि,प्रमोहन, मुकेश कुमार सहित कई सभासद एवं अन्य संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Comment