रिपोर्ट- अभिषेक पाण्डेय
लखीमपुर (परिपाटी न्यूज )खीरी। फरधान कस्बे से विभिन्न मनमोहक झांकियों के साथ निकल रहें कांवड़िया। शिवजी का रूप धारण कर गले जिन्दा अजगर डालकर डांस करते हुए निकली कांवड़ यात्रा। देखने के लिए लगी रही लोगों की भीड़।कस्बे से गोला गोकरननाथ में शिवजी का जलाभिषेक करने जाने वाले कांवड़िया विभिन्न प्रकार की मनमोहक झाँकियां लेकर निकल रहें है। एक ट्राली में शंकरजी और पार्वती जी की झांकी निकली। जिसमें शंकरजी के गले में जिन्दा
अजगर पड़ा था। शंकरजी पार्वती के साथ नृत्य भी कर रहें थे। अजगर गले पड़ा देख राहगीरों की भीड़ लगती रही। जहां भी ट्राली रुक जाती आसपास के लोगों की भीड़ लग जाती। लोग पूजा अर्चना करते और दक्षिणा भी चढ़ाते हुए नजर आए। वहीं दूसरी ओर कस्बे से निकल रहें कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस सड़क पर लगी रही। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया पुलिस स्टाफ की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया। थाने के गेट पास टेंट लगाकर निकल रहें कांवड़ियों छोले और चावल खिलाएं। पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था की ड्यूटी करने के साथ साथ खाने पीने व्यवस्था कर मानवता की मिसाल पेश की है।