रिपोर्ट अमिताभ सागर
संभल (परिपाटी न्यूज)। यूपी के जनपद सम्भल हयात नगर थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर में सरकार द्वारा भले ही गरीबों को आशियाने में ऐसा कराया जा रहा हो लेकिन आज भी गांव देहात में ऐसे लोग जिंदगी जीने को मजबूर हैं जिनके पास ना तो पति का सहारा है ना खाने को राशन है ना सोने के लिए मकान की छत है बाह वजूद इसके यह लोग सरकार द्वारा दिए जा रहे आवास योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर इस इंतजार में बैठे हैं कि कब सरकार द्वारा इनको पहली किस्त आए और घर का काम शुरू कराया जाए। जिस की आस में इनके ऊपर से जाड़ा गर्मी बरसात उतर रही
है लेकिन क़िस्त की कोई खेर खबर नही है। मामला यूपी के जनपद सम्भल हयात नगर थाना क्षेत्र के पंवासा ब्लॉक के ग्राम शेर पुर का है जहां एक विधवा सोनकली पत्नी स्व बाबू व अजनली पत्नी राहुल ने बीते समय आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया था जिसके बाद बीते महीनों पहले गांव के सेक्रेटरी ने आकर गरीब के घर के फोटो वीडियो भी कर लिये थे जिसके बाद अभी तक किसी तरह की कोई कार्यवाही नही की गई हैं। अब विधवा को डर सता रहा है कि
सेक्रेटरी के आने के बाद किसी तरह की कोई सूचना गरीब महिला को नही मिली है जिस कारण महिला को लग रहा है कि शायद अब उसको आवास योजना का लाभ नही मिल सकता है क्योंकि आज के हालात महिला के है उसके घर राशन नही होने के कारण चूल्हा नही जला है लिहाजा इस हालात में वह किसी एजेंट से मिल कर अपनी फाइल कैसे आगे बढ़ाए जिसके लिए उस के पास पैसे भी नही है।