संवाददाता रेनू शर्मा
डोईवाला परिपाटी न्यूज। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पिता की 21वीं पुण्यतिथि पर पहुंचे अध्यक्ष विशाल भट्ट को दिया गया सम्मान डोईवाला में मान्य वित्त एवं शहरी विकास मंत्री डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल के पूज्य पिता स्वर्गीय मांगे राम अग्रवाल के 21 सी पुण्यतिथि के उपलक्ष में केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा प्रात प्रचारक आरएसएस डॉक्टर शैलेंद्र सिंह एवं परम पूज्य साक्षत्कृर्तानदं(अध्यक्ष दयानंद आश्रम ऋषिकेश महाराज) द्वारा वात्सल्य चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष विशाल भट्ट को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। उनके कार्य सराहनीय होते हैं। विशाल भट्ट पूरे हरिपुर कला में कोरोना कल से पहले से गरीब लोगों की सहायता करते हैविशाल भट्ट ने प्रेमचंद से सम्मान पत्र लेते हुए अपने शब्दों में कहां की मैं तो
एक छोटा सा प्राणी हूं। मैं कई सालों से सामाजिक कार्यों में लगा हुआ हूं और मैं चाहता हूं कि हरिपुर के हर एक व्यक्ति के अंदर यही भावना होनी चाहिए कि एक-एक व्यक्ति को कंधे से कंधा मिलाकर सभी लोगों की सहायता के लिए खड़े रहे। आने वाले समय में हरिपुर का विकास तभी होगा जब हरिपुर के हर एक व्यक्ति के मन में दूसरों के लिए दया भाव और सहायता करने का मन होगा मेरे मेरी जन्म प्रतिनिधि से हाथ जोड़कर विनती है अपने ग्राम प्रधान गीतांजलि से भी यही प्रार्थना है और हर एक वार्ड मेंबर से कहना चाहता हूं कि हरिपुर के बारे में सोच और गरीबों की मदद करें हरिपुर को हर एक व्यक्ति एक दूसरे की सहायता करें मैं विशाल भट्ट जब तक जिंदा हूं अपने समाज के लिए सामाजिक कार्यों में पूरी तरह से मेहनत और लगन से साथ निभाता आया आया हूं और आगे भी निभाता रहूंगा प्रेमचंद का धन्यवाद करते हुए विशाल भट्ट ने विस्तार से बढ़ता की विशाल भट्ट के सरने कार्य! 1_सेवार्थ शिक्षा नाम से निशुल्क कंप्यूटर शिक्षण संस्थान चलाने व 2_पिछले 5 वर्षों से लगातार वृद्धि आशाएं एवं विधवा महिलाओं को प्रति महीने राशन दवाइयां बिजली बिल दिए जाने में अन्य क्षेत्रों में सामाजिक तौर पर अनेकों कार्य करने के लिए सामाजिक कार्यों में सम्मानित किया गया!3_इनके द्वारा कोरोना कल में भी सैकड़ो लोगों को राशन वितरित किया गया। 4_ प्रतिवर्ष गरीब बेगम लोगों को कंबल ए वन्य सामग्री वित्त की जाती रही है। जिसमें विशाल भट्ट का पूरी तरह से योगदान दिया गया ।5_जिसमें ऐसे लोग जो किराए पर रिक्शा लेते थे उन्हें भी 100 से अधिक रिक्शा की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। डोईवाला वित्त मंत्री प्रेमचंद के पिता की 21 सी पुण्यतिथि पर हरिपुर के कुछ पदाधिकारी भी पहुंचे और विशाल भट्ट के बारे में सराहनीय विचार प्रकट किये हरिपुर कला से पहुंचे अंकित बिजलवान वान,,, सुनील जुगलान,, अमितभट्ट,, अंकित जुगलान,, वह ईशान यादव भी उपस्थित हुए। साथ ही साथ महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल करण बोहरा अभी वहां पहुंचकर वित्त मंत्री के पिता की आत्मा शांति की प्रार्थना की।भाजपा के जिला मंत्री गणेश रावत ,,,जिला कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल,,, राजेश जुगलान,, डीपी सी देहरादून,, रायवाला ग्राम प्रधान सागर गिरी ने भी उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।