शिक्षक संघ ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया स्वागत

Spread the love

रिपोर्ट/ जितेंद्र कुमार (परिपाटी न्यूज़)

बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)डीएवी इंटर कॉलेज बिजनौर में रविवार को माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण गुट की बैठक में संगठन में नवनियुक्त तहसील अध्यक्षों और मंत्रियों का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन संगठन के जिलाध्यक्ष सोमदेव सिंह की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष और मंत्री समूह का परिचय सम्मेलन और माल्यार्पण कर स्वागत समारोह आयोजित किया गया।सम्मेलन में आगामी 9 अगस्त को जेडी

मुरादाबाद कार्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए भी शिक्षकों ने हुंकार भरी।संगठन के प्रांतीय मंत्री सुधीर अग्रवाल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों से आवाहन किया कि वे बढ़ चढ़ कर संगठन को मजबूती प्रदान करें तथा प्रांतीय आवाहन पर होने वाले 9 अगस्त के धरने में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।जिलाध्यक्ष सोमदेव सिंह ने कहा कि शिक्षक हितों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।संघ के जिला संरक्षक और डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मनोज गोस्वामी और प्रधानाचार्य शिवेंद्र पाल सिंह ने भी संगठन की एकजुटता पर बल दिया।इस अवसर पर जिला मंत्री वसीम सिद्दीकी,जिला कोषाध्यक्ष हरज्ञान सिंह,जिला संगठन मंत्री सतेंद्र चौधरी,जिला आय व्यय निरीक्षक इमरान अहमद,नजीबाबाद तहसील अध्यक्ष संजीव कुमार,तहसील मंत्री अरुण दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment