रिपोर्ट मुनेश चन्द शर्मा
चांदपुर, बिजनौर ( परिपाटी न्यूज मीडिया)चांदपुर: नगर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के दिव्यांग विंग के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश दिव्यांग समानता संरक्षण एवं सशक्तिकरण अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि विकास गुप्ता (रॉकी) अपने उद्बोधन में दिव्यांग बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि संस्थान के द्वारा दिव्यांग जन कल्याण के लिए संचालित अभियान अत्यंत सराहनीय है। जो दिव्यांग बच्चों को समाज के मुख्य धारा से जोड़कर उनके मायूस सपनों को जागृत करके कामयाबी की उन बुलंदियों तक ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा की दृष्टि बाधित बच्चों को दृश्य के माध्यम से तो नहीं सीख सकते अपितु अपनी इंद्रियों
के माध्यम से श्रवण एवं स्पर्श की भावना से अनुभव करके सब कुछ जान लेने में सक्षम हो जाते हैं। अभियान के साथ माउंट आबू राजस्थान से आए हुए सूर्य प्रकाश भाई ने दिव्यांग जनों को परमात्मा के द्वारा प्रदान की गई तीसरी आंख उनका मन होता है जिसके माध्यम से उन्हें प्रत्येक चीज का पूर्वत: आभास हो जाता है। जो उनके लिए सदैव सुरक्षा का कवच का कार्य करता है उन्होंने कहा कि ब्रह्मा कुमारीज का यह अभियान दिव्यांग जनों के प्रति सामानता का व्यवहार संरक्षण और सशक्तिकरण का एक मिशन है। इस अवसर पर मोहित अग्रवाल नगर अध्यक्ष चांदपुर भी पधारे। उन्होंने कहा ब्रह्मा कुमारीज बहुत अच्छा कार्य कर रही है । चांदपुर सेंटर संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कुमारी साधना दीदी ने दिव्यांग टीम का स्वागत अभिनंदन किया। मंच का संचालन बीके महावीर ने किया। इस अवसर पर बीके आंसू बहन , बीके पूजा , बीके कीर्ति बहन, बीके प्रभा बहन, बीके आदित्य, बीके कमलेश, बीके कविता बहन, बीके मोहित ,बीके सौरभ, आदि भाई बहन उपस्थित रहे।