परिपाटी न्यूज़ मीडिया के संपादक राजवीर सिंह तोमर एम डी की ओर से कांवरियों के लिए दवाइयां की मोस्ट सुविधा दी जा रही है

Spread the love

रिपोर्ट मुनेश चन्द शर्मा

चांदपुर, बिजनौर ( परिपाटी न्यूज) चांदपुर के नहटौर रोड पर रेलवे फाटक के पास रूट डायवर्जेंन केंद्र पर डॉक्टर मुनेश चंद शर्मा के द्वारा कांवरियों की सुविधा के लिए दवाइयां का एक स्टॉल लगाकर परेशान कांवरियों के लिए दवाइयां मुहैया कराई जा रही है सभी तरह की दवाइयां यहां पर उपलब्ध है जैसे पेट दर्द सर दर्द बुखार हाथों पैरों में हरक़ल इस तरह की सभी दवाइयां यहां पर उपलब्ध है परिपाटी न्यूज़ के अजमल अंसारी इरफान अंसारी दाताराम शर्मा शुजात अली अंसारी जय सिंह

सैनी संवाददाता सभी लोग यहां पर अपनी सेवा दे रहे हैं तथा प्रेस महासंघ के जिला अध्यक्ष विकास शर्मा जी रौनिया वाले एवं प्रेस महासंघ के सभी सदस्य गण यहां पर आकर अपनी अपनी सेवा दे रहे हैं तथा ब्राह्मण

समाज के अध्यक्ष कृष्ण वीर फौजी एवं ब्राह्मण समाज के संयोजक रविंदर संघर्षी शर्मा महाराज जो भागवत कथा सुनाते हैं एवं रामचरितमानस का पाठ भी सुनाते हैं उनका भी यहां पर पूर्ण रूप से सहयोग किया गया है।