रिपोर्ट- अभिषेक पाण्डेय
लखीमपुर (परिपाटी न्यूज )खीरी शासन के निर्देशों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे फूड इंस्पेक्टर जावेद अख्तर।29-6-2024 को फूड इंस्पेक्टर का अमेठी हुआ था स्थानांतरण। जनपद खीरी मे कई वर्षों से जमे फूड
इंस्पेक्टर जावेद अख्तर का स्थानांतरण शासन ने अमेठी कर दिया था। किंतु आज भी जावेद अख्तर जनपद खीरी के कार्यालय मे जमे हुए हैं।जबकि शासन ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि स्थानांतरण के साथ स्वत: रिलीव समझा जाए ।सूत्रों के मुताबिक जुगाड़ में लगे हुए हैं।क्योंकि लखीमपुर जैसी मलाई अन्य जनपदों में नहीं है।