
रिपोर्ट/ जितेंद्र कुमार (परिपाटी न्यूज़)
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)जिला क्षयरोग चिकित्सालय बिजनौर में योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा ट्रस्ट एवं कृष्णा ग्रुप ऑफ कॉलेज के समाज कार्य विभाग ने जिला क्षय रोग केन्द्र बिजनौर के परिसर मे संयुक्त रूप से मिलकर फलादार ,छायादार और औषधीय पौधारोपण किया ! कृष्णा ग्रुप ऑफ कॉलेज बिजनौर के समाज कार्य विभाग द्वारा जिला क्षयरोग चिकित्सालय बिजनौर मे

इंटर्नशिप पूर्ण होने के अवसर पर छात्राओ द्वारा अनेक प्रकार के फलादार , छायादार औषधीय पौधे लगाये गये
इस अवसर पर योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा ट्रस्ट साकेत कॉलोनी द्वारा योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा डॉ नरेंद्र सिंह योगाचार्य ने बताया कि जीवन के लिए वृक्ष अति आवश्यक है ।ऑक्सीजन के द्वारा ही प्रत्येक प्राणी जीवित है तथा आने वाली पीढ़ी के लिए भी उनकी सुरक्षा के लिए वृक्ष लगाने होंगे तभी हम हमारा

परिवार आने वाली जनरेशन स्वस्थ रह सकते हैं। डॉक्टर ए.पी.रावत ने कहा की वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते हैं जलाने के लिए ईंधन देते हैं बीमारी के लिए औषधी देते हैं तथा आराम करने के लिए फर्नीचर देते हैं ।जीवन दायनी औषधियां हमें वृक्षों से ही प्राप्त होती है वृक्ष है तो जीवन हैl एम.एस.डब्लू की छात्रा रिंकी ने पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान के तहत जिला क्षय रोग चिकित्सालय परिसर मे एक पेड़ माँ के नाम तथा चिकित्सीय समाज कार्य के क्षेत्र में इंटर्नशिप पूर्ण होने पर गुरूजनो के नाम पेड़ लगाकर धरती माँ की सेवा का संदेश दिया । कौशर अता फारूकी ने कहा आईए वृक्ष लगाएं और समाज का , स्वच्छ वातावरण का तथा राष्ट्र का निर्माण करें। इस अवसर पर अस्पताल के कर्मचारी नकुल कुमार ,नितिन कुमार ,आलोक कुमार, अरविंद कुमार ,गौरव कुमार प्रियांशी यादव ,आदित्य गौतम उपेंद्र कुमार ,कौशर अता फारुकी उर्फ बिट्टू और समाज कार्य विभाग से रिंकी ,शायवा,सोफिया परवीन आदि उपस्थित रहे