रिपोर्ट मुनेश चन्द शर्मा
चांदपुर, बिजनौर परिपाटी न्यूज। थाना चांदपुर ने दिनांक 15 4 2024 को वादी निजामुद्दीन पुत्र अब्दुल्ला निवासी ग्राम हीमपुर बुजुर्ग थाना चांदपुर जनपद बिजनौर ने थाना चांदपुर पर कैरी जी की अभियुक्त गण नंबर 1 अली वारिस पुत्र मोहम्मद नंबर दो सरफराज पुत्र मोहम्मद नंबर 3 नौशाद पुत्र इश्क नंबर 4 इरशाद उर्फ पूरा पुत्र हिसार नंबर 5 शहजाद पुत्र हिसार नंबर 6 फरमान पुत्र सत्ता नंबर 7 स्पेशल पुत्र जावेद समस्त निवासी गाना ग्राम हेमपुर बुजुर्ग थाना चांदपुर जनपद
बिजनौर द्वारा वादी वादी के परिजनों के साथ घर में घुसकर गाली गलौज जान से मारने की धमकी देने व लाठी डंडों से मारपीट की जिससे वादी को चोटें आई है करी के आधार पर थाना चांदपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियोग में धारा 307 बेट 120 बी की वृद्धि की गई है। आज दिनांक 26.7.2024 को थाना चांदपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त अली वारिस पुत्र मोहम्मद निवासी ग्राम भीमपुर बुजुर्ग थाना चांदपुर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया शेरशाह अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे हैं कार्यवाही प्रचलित है गिरफ्तार किया गया अभियुक्त अली अलीपुत्र मोहम्मद निवासी ग्राम हेमपुर बुजुर्ग थाना चांदपुर जनपद बिजनौर हैगिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम नंबर 1 प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार बैसला थाना चांदपुर जनपद बिजनौर नंबर दो उप निरीक्षक प्रमोद कुमार थाना चांदपुर जनपद बिजनौर नंबर 3 उप निरीक्षक मुकेश कुमार थाना चांदपुर जनपद बिजनौर नंबर 4 गणेश बल 2035 असलम खान चांदपुर जनपद बिजनौर नंबर 5 कांस्टेबल 754 मुकेश थाना चांदपुर जनपद बिजनौर नंबर गणेश बल 2302 दिनेश बंसल थाना चांदपुर जनपद बिजनौर नंबर 7 कांस्टेबल 224 गुंजन थाना चांदपुर जनपद बिजनौर इस पुलिस टीम ने इनको गिरफ्तार किया है।