रिपोर्ट- अमित सैनी/रायवाला
देहरादून परिपाटी न्यूज । पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) एवं ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (REAP)के अंतर्गत रायवाला में गायत्री क्लस्टर सिलाई यूनिट का उद्घाटन मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल शहरी विकास एवं वित्त मंत्री उत्तराखंड सरकार के द्वारा किया गया, कार्यक्रम में क्लस्टर अध्यक्ष रेखा रयाल ने बताया कि गायत्री क्लस्टर में रीप परियोजना के द्वारा 10 लाख रुपए की सिलाई यूनिट खोली गई है जिसमें रीप परियोजना के द्वारा 6 लाख रुपए अनुदान धनराशि दी गई,एवं 3 लाख बैंक द्वारा ऋण के रूप में और 1
लाख क्लस्टर का अंशदान रहेगा, इस सिलाई यूनिट खुलने से महिलाओं की आजीविका में आय वृद्धि एवं महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह आत्मनिर्भर बनेगी, इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भगवान सिंह पोखरियाल जी ब्लॉक प्रमुख ,डोईवाला , जेस्ट प्रमुख विनोद राणा, सहायक खंड विकास अधिकारी डोईवाला उर्मिला बिष्ट एवं समस्त ग्राम प्रधान ,जिला पंचायत सदस्य , जिला एवं ब्लॉक अधिकारी एवं कलस्टर संगठन समूह के समस्त सदस्य कार्यक्रम में
कलस्टर पदाधिकारी रेखा रयाल ,सरिता राणा ,तुलसी पांडे ,सरोजनी देवी, कुसुम सेमवाल क्लस्टर स्टाफ सीमा पायल सीमा सेहता , विनय कुमार ,मितिका लखेड़ा ,लक्ष्मी गुरुंग रीता , अनामिका ,तुलसी मेहरा ,आशा नेगी , बबीता , बीना रीता ,देवी सीमा रयाल, मंजू ,मीना ,रीता ,अर्चना ,निर्मला प्रभा , नीलम पवार, सुचिता ,शशि शोभा , साक्षी, सुजात, सुधा एवं सभी उपस्थित रहे।