थाना चांदपुर पुलिस ने दहेज के आरोप में प्रतिषेध अधिनियम में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्ट – मुनेश चन्द शर्मा

बिजनौर परिपाटी न्यूज । थाना चांदपुर पर दिनांक 177 2024 को वादी धीरज सिंह पुत्र छतर सिंह निवासी ग्राम भेड़ा भरतपुर थाना नौगांव सादात जनपद बिजनौर नंबर 1 सुनील पुत्र समर पाल नंबर 2 समरपाल पुत्र नत्थू सिंह नंबर 3 जयवती पत्नी समरपाल सिंह निवासी गण ग्राम अथाई थाना चांदपुर बिजनौर ने वादी की बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित वह मारपीट की तथा तथा खाने में जहर दे दिया जिससे वादी की बहन की मृत्यु हो गई तेरी के आधार पर थाना चांदपुर में मुकदमा 3657 बेट 24 धारा 85 ऑब्लिक 115 तथा 123/80 व 3/4

दहेज प्रतिषेध अधिनियम बनाना सुनील आदि तीन लोगों पर उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत किया गया है तथा आज दिनांक 24.7.2024 को थाना चांदपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त सुनील पुत्र सैंपल निवासी ग्राम अथाई थाना चांदपुर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया है शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा हैं।