रिपोर्ट- अमित सैनी/रायवाला
भगवानपुर परिपाटी न्यूज। परसराम सैनी सेवा ट्रस्ट हरिद्वार की ओर से कांवड़ यात्रियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का का उद्घाटन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभ आरम्भ तारावती इंस्टीट्यूट के डाo निदेशक पंकज शर्मा व ट्रस्ट के संस्थापक परसराम सैनी ने फीता काट कर किया। शिविर कावड़ यात्रा के अंतिम
दिन महाशिवरात्रि के उपरांत तक निशुल्क दवाई वितरण और समाज सेवा हित में आयोजित किया जा रहा है स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन समारोह में ट्रस्ट के पदाधिकारी गण डॉ मयंक सैनी,डॉ दीपक सैनी, डॉ रजनीश सैनी, अरुण सैनी,इंजीनियर अनुज सैनी,मोहित नामदेव, सुरेश सैनी,अजय सैनी, नितिन सैनी, डॉ सुभाष चंद,अर्जुन सैनी,संजय सैनी आदि उपस्थित रहे।