रिपोर्ट- अमित सैनी/रायवाला
हरिद्वार परिपाटी न्यूज । राणा प्रताप जूनियर पब्लिक स्कूल छंगामजरी में देवभूमि जागृति फाउंडेशन का स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षाविद एवं वरिष्ठ समाजसेवी मलखान सिंह सहायक अध्यापक किसान इंटर कॉलेज बहबलपुर एवं अति विशिष्ट अतिथि हिंदी साहित्यकार प्रबंधक लॉर्ड कृष्णा विवेकानंद विद्या भारती इंटर कॉलेज रुड़की डॉक्टर राजकुमार उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व
प्रधानाचार्य जिला महामंत्री संस्कार भारती रुड़की समय सिंह सैनी,ग्राम प्रधान हबीबपुर निवादा अजीत सिंह का पटके और पुस्तके भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार उपाध्याय द्वारा की गई। उन्होंने सुंदर कविता और गीतों से कार्यक्रम में चार चांद लगाते हुए बच्चों को उनके लक्ष्य निर्धारित करने का उद्देश्य बताएं। मंच संचालन के रूप में पंडित आशीष शर्मा ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। देवभूमि जागृति फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी ने अपने फाउंडेशन के उद्देश्य और उनके द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से बताते हुए कहा कि फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी बड़े ही निष्ठा और कर्तव्य पूर्वक कार्य करते आ रहे हैं।कार्यक्रम में सभी अतिथियों के द्वारा शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के साथ-साथ बच्चों को ट्रॉफी एवं पुस्तके भेंट सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक प्रदीप सैनी, राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख आशीष राष्ट्रवादी ,पूर्व प्रदेश महासचिव पप्पन कश्यप,पूर्व जिला अध्यक्ष हरिद्वार संदीप सैनी,पूर्व जिला सचिव विवेक सैनी,रजत सैनी, रामपाल सैनी, अनिकेत सैनी, रुणा सैनी,निशा शर्मा,अंकिता सैनी, काजल,सुनीता आदि उपस्थित रहे।