नूरपुर के उलेमा ने नेम-प्लेट के फैसले पर सुप्रीमकोर्ट का स्वागत किया।

Spread the love

रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल

नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) नगर के वरिष्ठ उलेमाओ एवं वरिष्ठजनो ने योगी सरकार के नेमप्लेट मामले पर सुनाए गए कोर्ट के फैसले का स्वागत किया।शहर काजी मोलाना मोहम्मद अली ने कहा हिंदुस्तान की एकता और भाईचारे की जीत है। यह फैसला मिसाल साबित होगा।

उन्होने कहा कि हम माननीय सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने देश के संविधान के मूल्यों की रक्षा की है।मुफ्ती आदिल ने कहा की हम कोर्ट का तहदिल से स्वागत करते है।यह समय पर लिया गया फैसला है।इससे उन लोगो का मनोबल बढ़ेगा जिन्होने इसके लिए लङाई लङी।उन्होने कहा की यह एक ऐसा

मुद्दा था जो सिर्फ यूपी व उत्तराखंड तक सिमित नही था।इससे देश की छवी भी खराब हो रही थी।क्योंकि हम विश्वगुरु होने का दावा करते हैं और भारत देश मे ऐसा हो रहा यह शर्मनाक बात है। हकीम कारी असरारुल हक कासमी ने कहा कि सरकार ने जो निर्णय लिया था इससे समाज हित में दूरी का काम किया जा रहा था। ऐसे

फैसले सरकार अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए लेती है उन्होने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया!
हाफिज इमरान मैराजी ने कहा की सुप्रीम कोर्ट ने नेम-प्लेट मामले को शुरक्षित रखा है।कोर्ट का यह फैसला सर्वप्रिय है।


आसपा नेता काजी इदरीस का कहना है कि जो कोर्ट का फैसला आया है बिल्कुल सही है उनका कहना है कि जो सुप्रीम कोर्ट ने फैसला लिया है। हम लोग भी उसका स्वागत करते हैं। क्योंकि कांवड़ियों को जो सामान जहां से खरीदना है वह लोग वहीं से खरीदेंगे। किसी जाति या किसी धर्म से इसका कोई मतलब नहीं है।

Leave a Comment