थाना चांदपुर पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्ट मुनेश चन्द शर्मा

बिजनौर परिपाटी न्यूज दिनांक 31 मार्च 2024 को मदनपाल सिंह पुत्र नरदेव सिंह निवासी कुतुबपुर गावड़ी थाना चांदपुर जनपद बिजनौर ने थाना चांदपुर पर टिहरी जी कि अभियुक्त शमशाद अहमद पुत्र शमीम अहमद निवासी मोहल्ला सराय रफी के बिना रोड थाना चांदपुर जनपद बिजनौर द्वारा बुआ जी के पुत्र विमल कुमार की बैंक में नौकरी लगवाने एवं नौकरी लगने के पश्चात 90% पैसे वापस कर दिए जाने के नाम पर दिनांक 29 10 2022 तक विभिन्न माध्यमों से वादी से 85 लाख रुपए ले लिए गए तहरीर के आधार पर थाना चांदपुर पर

मुकदमा दर्ज कराया गया है बनाम शमशाद उपरोक्त पंजीकृत किया गया है विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियोग में धारा 467 वह 468 व 471 की वृद्धि की गई और कार्यवाही हेतु आज दिनांक 22.7.2024 को थाना चांदपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त को शमशाद अहमद पुत्र शमीम अहमद निवासी मोहल्ला सराय रफी फीना रोड थाना चांदपुर जनपद बिजनौर स्थाई पता ग्राम सुल्तानपुर थाना चांदपुर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया और उस पर प्रचलित कार्रवाई की गई है।