रिपोर्ट:- ऋषिपाल सिंह
किवाड़, बिजनौर परिपाटी न्यूज़। जिला बिजनौर के ग्राम किवाड़ में विवेक त्यागी पुत्र बलवंत सिंह के घर पर 22/07/2024 को दिन में 40 हजार की चोरी हुई चोरों ने 12 बजे होंसला बुलंद करते हुए चोरी की चोरों के होंसले हुए बुलंद प्रशासन ने आसवासन दिया कि जल्द ही चोरी का करेंगे खुलासा प्रभा त्यागी पत्नी विवेक त्यागी के घर में दहशत का माहौल ।
