रिपोर्ट अमिताभ सागर
संभल (परिपाटी न्यूज)। जुनावई (सम्भल) थाना पुलिस क्षेत्र में ग्राम लोहारपुर में पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में गुरुवार की रात घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश में गई पुलिस टीम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया । पुलिस कर्मी किसी तरह जान बचाकर भागे ।पुलिस का आरोप है कि हम पर हुए हमले में खुली और गुम चोटे आई है हमला कर दिया है।आरोपियों ने घेरकर पुलिस कर्मियों को पीटा पांच घायल।अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ लाठी डंडों की बरसात कर दी एक सिपाही
का मोबाइल तोड़ दिया । पुलिस की जान पर बन आई थी लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया और ताबड़तोड़ लाठी डंडों से पिटाई कर दी। कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए 5 से 6 पुलिसकर्मी घायल हो गये ।दरोगा सुनील कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की तलाश करने उसका बयान लेने के गए थे , दरोगा का कहना है कि आरोपी छत पर बैठे हुए थे टीम आगे बढ़ी तो आरोपियों के परिजनों ने रास्ता रोक लिया। टीम पर हमला कर दिया गया पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर भागे ।जुनावई के लोहारपुरा ग्राम के रामखिलाड़ी और रामप्रसाद पक्ष में काफी समय से जमीनी का विवाद चला आ रहा था बीस दिन पहले दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी । और जिसमें रामप्रसाद ने रामखिलाड़ी बंटी मुनेश और महावीर के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था , लेकिन हमें क्या पता था कि हम परी हमला बोल देंगे दरोगा ने बताया कि इस हमले में खुद भी चोटिल हो गए हैं । सिपाही सोनू कुमार दिनेश नईम अहमद महिला सिपाही नीलू सहित चोट लगी है सीएचसी में पुलिस कर्मियों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया जहां सोनू व दिनेश पुलिस कर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। क्षेत्राधिकार गुन्नौर गणेश कुमार ने कहा कि तहरीर के आधार पर बंटी मुनेश महावीर प्रेमवती उर्मिला रोशनी ,धनवंती , रचना , रानी, रेनू, क्रांति रामखिलाड़ी और संजय के खिलाफ पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया है सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस-2023) में धारा 191(2) , 109(1) , 352 , 351(2) ,118(1), 121(1) , 121(2) ,132 , 324(4) इन धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है ।