रिपोर्ट अमिताभ सागर
संभल (परिपाटी न्यूज)। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर ऐसोसिएशन ब्लॉक बहजोई जनपद सम्भल की इकाई ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन खण्ड शिक्षाधिकारी के माध्यम से से भेजा जिसमे शिक्षामित्रों को पुनः सहायक अध्यापक के पद पर आध्यादेश लाकर समायोजित करने की माग की तथा उक्त प्रक्रिया पूर्ण होने तक समान कार्य समान वेतन 12 माह का दिये जाने व महिला शिक्षामित्रों को सुसराल के जनपद मे स्थान्तरण करने की मांग की गयीशिक्षामित्रों ने आज यह ज्ञापन कार्यक्रम प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर किया शिक्षामित्रों पिछले दो दशक से अधिक समय से अपना योगदान शिक्षा विभाग मे बच्चों के पठन पाठन जैसे महत्वपूर्ण कार्य मे एक शिक्षक के रूप मे करते चले आ रहे है लेकिन शिक्षामित्रों को वर्ष मे केवल 11 माह का मानदेय दिया जाता है जुलाई 2017 मे शिक्षामित्रों
का समायोजन सुप्रीम ने रद्द कर दिया जब से लेकर अब तक 7 वर्ष के समय अंतराल मे प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षामित्रों के मानदेय मे बिलकुल भी वृद्धि नही की गयी है जिससे शिक्षामित्रों को इस मंहगाई के दौर मे अपने धरेलू खर्चे चला पाना बडा मुश्किल हो रहा हैबहजोई खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यलय बहजोई पर आज काफी शिक्षामित्रों ने एकत्र होकर खण्ड शिक्षाधिकारी बहजोई के माध्यम से अपनी विभिन्न मागों को लेकर एक ज्ञापन दिया जिसमे उमेश कुमार शौली जिला महामंत्री, धर्मवीर चौधरी जिला मीडिया प्रभारी, धर्मवीर सिंह यादव ब्लाक अध्यक्ष बहजोई अनेश कुमार राधव अंकित सक्सेना पन्नालाल नेत्र पाल, श्रीपाल सिंह रोहताश सुभाष बाबू देवकी नंदन निर्मल सिह भूकन सिंह राजेन्द्र पाल संजीव शर्मा राकेश शर्मा पूरन लाल डाल चन्द्र प्रमोद शर्मा बदन सिंह सहित विभिन्न शिक्षामित्र उपस्थित रहे।