गुलदार ने नाबालिग किशोरी को उतारा मौत के घाट

Spread the love

रिपोर्ट अजमल अंसारी

बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)चांदपुर , जनपद बिजनौर के वन क्षेत्र चांदपुर मे आदमखोर गुलदार ने फिर बनाया 16 साल की लड़की को अपना निवाला गन्ने के खेत से निकलकर लड़की की गर्दन को मुह मे दबाकर ले गया गुलदार, बच्ची की हुई दर्दनाक मौत गांव मे फैली सनसनी।चांदपुर , आपको बता दे की पूरा मामला वन रेंज चांदपुर क्षेत्र के गांव पिलाना का है जहां पर गांव के रहने वाले कमलेश सैनी की पत्नी बबली देवी। और उसकी 16 साल की बेटी सलोनी पशुओ के लिए जंगल से चारा लेने के लिए गई थी इस दौरान दोनो मां बेटी चारा काट रही थी तभी एक गुलादर गन्ने के खेत से निकल कर आया और सलोनी की गर्दन को मुह मे

दबाकर ईख मे घुस गया जहा पर उसको मौत के घाट उतार दिया मृतक बच्ची की मां जब तक अपनी लड़की को गुलदार से छुड़ाती तब तक उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी घटना से पूरे गांव में गुलदार की दहशत फेल गई वही परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है उधर गांव वालो ने हादसे की खबर वन विभाग को दी गुलदार लगातार फिर से मासूमों को अपना निवाला बना रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग चैन की नींद सो रहा है। वन विभाग की ओर से कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की जा रही और यही कारण है कि गुलदार मोका देखकर किसी ना किसी इंसान को मौत की नींद सुला रहा है। वन क्षेत्र अधिकारी दुष्यंत सिंह की सभी क्षेत्रवासी से अपील है कि गन्ने की फसल बड़ी हो चुकी है जो कि गुलदार के रहने और छिपने के लिए पर्याप्त हैं। ऐसे में खेतों में काम शुरू करने के पहले ताली अथवा हाका वगैराह लगा ले ताकि खेत में कोई जानवर हो तो वो हलचल करें और आप शक हो सके खेतों में समूह जाए हाथ में डंडा लेकर चले कोशिश करें कि सुबह और शाम को जंगल ना जाए वन विभाग की ओर से उप विभागीय वनाअधिकारी ज्ञान सिंह भी मौके पर पहुंचे घटनास्थल का निरीक्षण कर गुलदार को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।