मुरादाबाद में आयोजित हुआ कृति फाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह

Spread the love

रिपोर्ट – शुभम वालिया

मुरादाबाद (परिपाटी न्यूज़) – कृति फाउंडेशन ऑफ इंडिया का छठा वार्षिकोत्सव मुरादाबाद कचहरी के आई० एम० ए० हॉल में में अयोजित किया गया जिसमें अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम, मैजिक शो, मद्य निषेध पर नाटक आदि के साथ समाज में विषेश योगदान देने वाले समाजसेवियो एंव प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर० के० भारत व महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रूबी किन्नर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया इस बार कार्यक्रम की थीम नशा मुक्त अभियान रही, मंचासीन अतिथि समाज कल्याण

अधिकारी मुरादाबाद, मद्य निषेध अधिकारी मुरादाबाद ने युवा पीढ़ी से नशे से दूर रहने का आह्वान किया एवं समाज कल्याण अधिकारी ने समाज कल्याण के अनेक योजनाओं से अवगत कराया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के भारत ने अपने संगठन की अनेक योजनाओं एवं कार्यक्रमों से ऑडियंस को अवगत कराया कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र मुरादाबाद के जाने-माने जादूगर अजय दिवाकर उर्फ मिस्टर इंडिया रहे जिन्होंने अपने जादू से दर्शकों का मन मोह लिया उन्होंने बताया की जादू केवल हाथ की कला है कोई तंत्र-मंत्र नहीं है यह केवल एक खेल है उनके कार्यक्रम के दौरान आईएमए होल तालियो की गूंज से गूंजायमान रहा प्रदेश की अनेक सामाजिक संगठन एवं मीडिया एक्टिविट्स के साथ-साथ परिपाटी न्यूज़ के सांस्कृतिक ब्यूरो चीफ एवं युवा चेतना परिवार के संयोजक शुभम वालिया को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया

Leave a Comment