रिपोर्ट अमिताभ सागर
संभल (परिपाटी न्यूज)। भारतीय किसान यूनियन तोमर ने रोहाना व कोलकी टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया और घंटो टोल प्लाजा फ्री कराया और टोल कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा की टोल कर्मियों द्वारा आए दिन किसानों के साथ अब्ध्रता की जा रही है जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर में भारी रोष है भारतीय किसान यूनियन तोमर किसानों का शोषण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा रोहाना टोल प्लाजा पर फास्ट टैग की सुविधा नहीं है जिसके चलते यात्रियों को महंगा टोल टैक्स देना पड़ता है टोल टैक्स पर शौचालय की सुविधा बहुत ही खराब हालत में है पानी की पूर्ण व्यवस्था नहीं है जिससे यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है टोल प्लाजा पर
लोकल के ग्रामीणों को घंटो घंटो लाइन में लगना पड़ रहा है जबकि सरकार के आदेशों के अनुसार लोकल के ग्रामीणों से कोई टोल वसूला नही जाता उसके लिए अलग लाइन बनाई जाए टोल प्लाजा पर ट्रैक्टर ट्राली से भी टोल वसूला जा रहा है जबकि कार के नाम पर पर्ची काटी जाती है इस पर तत्काल रोक लगाई जाए वही रोहाना टोल पर धरना प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंची एसडीएम सदर व सीओ सदर साहब व कोलकी टोल पर नायब तहसीलदार के मजबूत आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ।इस मौके पर जिला अध्यक्ष नरेश चौधरी, युवा जिला अध्यक्ष चौधरी अंकित गुर्जर, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सहजाद प्रधान, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष शहजाद मलिक व सहरानपुर से जिला अध्यक्ष अशोक त्यागी, युवा जिला अध्यक्ष सौरभ त्यागी, कार्यकारी जिला अध्यक्ष राव सलीम, अन्य पाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।