रिपोर्ट अमिताभ सागर
संभल (परिपाटी न्यूज)। ब्राह्मण शक्ति संघ संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों के द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर वृक्षारोपण सीता रोड स्थित बगिया वाली माता के परिसर में किया गया। जिसमें शीशम, सैजन, अमरूद, आबला, पीपल,जामुन,नीम आदि के वृक्ष लगाए गए।संगठन के प्रदेश महामंत्री अभिनव शर्मा ने बताया की ब्राह्मण शक्ति संघ प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण का कार्य करती है और उनकी देखभाल करने का भी कार्य भी करती है क्योंकि वृक्षारोपण वह प्रक्रिया है जिसमें वृक्षों के पौधों को भूमि सुधार या भू निर्माण उद्देश्यों के लिए आरोपित किया जाता है वृक्षारोपण बहुत आवश्यक है क्योंकि पेड़ पर्यावरण को आक्सीजन प्रदान करते हैं और हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं यदि अधिक पेड़ लगाए जाए तो पर्यावरण शुद्ध होगा और रहने के लिए सुरक्षित स्थान बन जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराम वत्स ने कहा की वृक्षारोपण प्रदूषण को भी काम करता है जिससे आने वाली पीढियां का जीवन सुरक्षित होता है पेड़
लगाना हमारे जीवन के लिए बहुत अधिक आवश्यक है इसमें विद्यार्थियों की भी अहम भूमिका होती है ।प्रदेश कोषाध्यक्ष सचिन शर्मा ने बताया की पेड़ हमें स्वच्छ हवा, लकड़ी ,फल, ईंधन,इमारती लकड़ी और रहने के लिए जगह जैसी महत्वपूर्ण चीज देते हैं उनके औषधि और आध्यात्मिक उपयोग भी हैं इन सभी लाभों के लिए हमें बहुत सारे पेड़ों की आवश्यकता है। जिला अध्यक्ष अविरल शर्मा ने बताया की आजकल व्यवसायों के लिए अधिक से अधिक वनों को काटा जा रहा है जिसे वनों की कटाई कहा जाता है इसलिए हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम अधिक से अधिक पेड़ लगाना शुरू करें पेड़ लगाने में योजना बनाना, पौधे जमीन में डालना,उन्हें पानी देना और उनकी देखभाल करना शामिल है।नगर अध्यक्ष निशांत शर्मा ने कहा की वायु प्रदूषण ग्लोबल वार्मिंग और मानवीय कार्यों के कारण होने वाले जलवायु परिवर्तन जैसी चीजों के कारण हम गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं यही कारण है कि पेड़ लगाना इतना महत्वपूर्ण है जिसकी हमें अभी आवश्यकता है और हमारी अगली पीढ़ी का भविष्य अच्छा हो।आज के कार्यक्रम में महंत मुनीश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अमोल शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष बृजेश शर्मा, जिला मंत्री प्रशांत वशिष्ठ, देव शर्मा आदि उपस्थित रहे।