रिपोर्ट- अमित सैनी/रायवाला
हरिद्वार परीपाटी न्यूज। विश्व हिन्दु परिषद जनपद हरिद्वार मै गूगाल मन्दिर् मै कई वर्षो से किशोरी विकास केंद्र के जरिये बच्चो को आगे बढ़ाने मै कुछ समाज सेवी निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैँ , जिसमे हरिद्वार के अनिल भारती, मंजू बालियान, सौरव सक्सेना सुनील सागर, पिंकी, मधु, छाया लगातार बच्चो के साथ कार्य कर रहे है।जिसमे बच्चो को संगीत, मेहँदी, चित्रकला के साथ साथ योग की उचित जानकारी प्रदान की जाती है। बच्चे भी उत्साह पूर्वक इन सभी मै विशेष रुचि लेकर

सीख रहे है। जितनी रुचि से ये समाज सेवी नियम से कक्षा मै आते है ठीक उसी प्रकर बच्चे भी नियम से रुचि लेकर सीख रहे हैँ । बच्चो द्वारा 21 जून 2024 को भी योगधाम आर्यनगर हरिद्वार मै बहुत अच्छा प्रदर्शन किया गया था, जिसकी आम जन्मानस द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है। धन्य है ऐसे समाज सेवी जो अपने परिवार से समय निकलकर इन बच्चों को निशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे है। मंजू बालियान बताती है यदि बच्चो को बचपन से ही उचित संस्कार एवं अच्छा मार्गदर्शन दिया जाये । तो ये बच्चे आगे चलकर कोई नया इतिहास रच सकते हैँ । जिसके लिए इनके माता पिता को भी सजग रहना चाहिए। हम सभी तन मन धन से तैयार है।