रिपोर्ट/जितेंद्र कुमार ( परिपाटी न्यूज़)
राजा का ताजपुर ,बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) आज राजा का ताजपुर में सावन माह शुरू होने से पहले गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया। बड़ा शिव मंदिर पर सावन मास शुरू होने पर एक माह तक शिव महापुराण का आयोजन किया जाएगा। किसी के उपलक्ष में मंदिर के पुजारी नरेंद्र गोस्वामी के द्वारा कलश यात्रा का आयोजन कराया गया ।जो बड़ा शिव मंदिर से होकर चामुंडा देवी मंदिर तक गंदा पानी भरा होने के बावजूद महिलाओं व श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा
शुरू की और ताजपुर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापिस बड़ा शिव मंदिर पहुंचे । बता दें कि चामुंडा देवी मंदिर से बड़ा शिव मंदिर के रास्ते पर खलिया का नाला होने की वजह से पूरे रास्ते में गंदा पानी भरा है ।और इस पर किसी का कोई ध्यान नहीं है और ग्राम पंचायत के द्वारा भी इस रास्ते को ऊंचा करके नहीं बनवाया जा रहा है ।बरसात के दिनों में मंदिर पहुंचने पर बहुत समस्या होती है इसके बावजूद श्रद्धालुओं का आत्मविश्वास कम नहीं हो रहा है । श्रद्धालुओ ने इस गंदे पानी से होकर के कलश यात्रा का आयोजन किया है ।कलश यात्रा के आयोजन में शामिल हुए लोगों में पंडित दिनेश्वर शुक्ला, मंदिर के पुजारी नरेंद्र गोस्वामी, सत्येंद्र आर्य ,सुरेश कुमार सैनी, अनिल चौधरी, रामपाल सिंह तोमर ,अर्जुन गिरी, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में हिर्देश कुमार गोला, जितिन कुमार तोमर, सचिन तोमर, मनोज तोमर सहित सभी कार्यकर्ता शामिल रहे