गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगाजी में डुबकी लगाकर लिया भंडारे का आनंद

Spread the love

रिपोर्ट- एसपी तंवर

विदुरकुटी , बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़)। देश भर में आज गुरुपूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगाजी में आस्था की डुबकी लगाकर असाड़ मास को अलविदा कहा। इसके साथ साथ ही श्रद्धालु श्रावण मास के स्वागत के लिए तत्पर दिखाई दिए। आपको बतादे गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के द्वारा जगह जगह पर भंडारे का आयोजन किया जाता है।यदि बात करें

जनपद बिजनौर के कस्बा गंज के निकटवर्ती क्षेत्र विदुरकुटी में गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर दिन की शुरुआत की और उसके बाद विभिन्न धर्मशालाओं में भंडारे में बने आहार का आनंद लिया। आपको बतादे कि क्षेत्र प्रसिद्ध ऊमा महेश आश्रम निजामतपुरा में क्षेत्र के सबसे बड़े भंडारे का आयोजन किया गया जहाँ लगभग हजारों की संख्या में लोगों ने आहार गृहण किया। ऊमा महेश आश्रम के साथ साथ बड़खंडी महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने भंडारे का आनंद लिया। आपको बतादे कि कल 22 जुलाई से पावन पवित्र श्रावण मास की शुरुआत हो रही है , मान्यता है कि श्रावण मास में गंगास्नान कर महादेव को जल चढ़ाने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। आपको बतादे कि ऊमा महेश आश्रम निजामतपुरा में 14 जुलाई 2024 में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था , जिसका समापन कल 20 जुलाई को किया गया। ऊमा महेश आश्रम में भागवत् के समापन के बाद आज भंडारे का आयोजन किया गया है , जिसमें आश्रम की प्रबंधन समिति के अतिरिक्त समस्त ग्रामीणों का भी सहयोग रहता है।