
रिपोर्ट, अमित कुमार (परिपाटी न्यूज़)
कांठ, मुरादाबाद( परिपाटी न्यूज़) परिवर्तन “दी चेंज” संस्था के परियोजना पाठशाला के अंतर्गत चल रही डे बोर्डिंग पाठशाला में निःशुल्क पढ़ने वाले बच्चों के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा कटघर शाखा, मुरादाबाद ने 117 वा फाउंडेशन डे मनाया, फाउंडेशन डे के उपलक्ष में बैंक ने सी एस आर गतिविधि के अंतर्गत सभी 35 बच्चों को पठन-पाठन की सामग्री(3 नोट बुक, ड्राइंग बुक, वैक्स कलर, वाटर बोतल, लंच बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, पेंसिल, रबर, आदि) का किया गया वितरण तत्पश्चात बच्चों के

साथ केक काटकर सभी बच्चों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की व भोजन किया। संस्था ने पाठशाला में मलिन बस्तियों के 35 बच्चों को चिन्हित किया जिनके माता-पिता उनको कही पढ़ाने में सक्षम नहीं थे या निम्न वर्ग से थे इन 35 बच्चों को संस्था डे बोर्डिंग पाठशाला द्वारा लाभान्वित कर रही है। जिसमें बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ सुबह व दोपहर का भोजन भी मुहैय्या कराती है। आज के 117 वे फाउंडेशन डे समारोह में बैंक ऑफ बड़ौदा , कटघर शाखा, मुरादाबाद से राहुल , शुभम पटवाल एवं बैंक ऑफ बड़ौदा केसीएम ब्रांच से सौम्या चौधरी , दीप्ति , उपस्थित रही व संस्था की तरफ़ से अध्यक्ष कपिल कुमार ने सभी ब्रांच अधिकारियों का धन्यवाद किया एवं एक मोमेंटो के माध्यम से सोशल एवं गुडविल पार्टनर का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया।इस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष विवेक कुमार जी सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।