व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं सहा जाएगा : डाक्टर मुनेन्द्र चौधरी

Spread the love

रिपोर्ट- विक्की जोशी

गंज बिजनौर परिपाटी न्यूज। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल दारानगर गंज इकाई की एक आवश्यक बैठक सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में नगर अध्यक्ष राजू उपाध्याय की अध्यक्षता और पंडित दुर्गेश गौड युवा नगर उपाध्याय के संचालन में हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संघठन के प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल उपस्थित रहेlबैठक में व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के नगर अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने और व्यापारी एकता परिषद के युवा जिलाध्यक्ष वाशू अग्रवाल ने अपने

साथियो सहित अपने अपने संघठन से त्यागपत्र देकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण की प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल ने दूसरे संघठन से आये पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल ने वरिष्ठ व्यापारी नेता महेश अग्रवाल को [क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष] पश्चिमी क्षेत्र और वाशू अग्रवाल को [जिला प्रभारी युवा]मनोनीत किया lसंदीप माहेश्वरी [नगर प्रभारी],विशाल अग्रवाल [ वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय],विकास शर्मा [वरिष्ठ मंत्री] ,यश

माहेश्वरी [मंत्री],नितेश अग्रवाल [मंत्री] मनोनीत हुये युवा टीम में विकाशु तोमर (युवा नगर प्रभारी),गौराग हरित (युवा उपाध्यक्ष),शिवम अग्रवाल (सयुंक्त महामंत्री युवा) मनोनीत किये गये बैठक को संबोधित करते हुये प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल ने कहा की व्यापरियों की समस्याओ के लिए संघठन हमेशा खड़ा रहेगा उन्होंने

आन लाइन व्यापार का विरोध करते हुये कहा की इससे खुदरा बाजार प्रभावित हुआ है उन्होंने स्पष्ट किया की अनैतिक कार्य करने वाले किसी भी पदाधिकारी को बर्दास्त नहीं किया जायेगा उन्होंने घोषणा करते हुये बताया की शीघ्र ही गंज में व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रशांत गुप्ता,डॉ0 मुनेेंन्द्र चौधरी,मोइनुद्दीन अहमद,दीपक शर्मा,आशु अग्रवाल,विकास अग्रवाल,तोकीर अहमद आदि व्यापारी उपस्थित थे।