युवा व्यापारी नेता वासु अग्रवाल ने व्यापारी एकता परिषद से इस्तीफ़ा दिया

Spread the love

रिपोर्ट- विक्की जोशी

गंज परिपाटी न्यूज । युवा व्यापारी नेता वासु अग्रवाल जो की वर्तमान में व्यापारी एकता परिषद के युवा ज़िला अध्यक्ष बिजनौर हैं उन्हींने संगठन की नीतिओ के प्रति असंतुष्ट होकर व्यापारी एकता परिषद के युवा ज़िला अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया । उन्होंने कहा कि वह व्यापारियो की सेवा में निरंतर रहेंगे । और उन्होंने कहा तत्काल प्रभाव से व्यापारी एकता परिषद से उनका कोई तालुक़ात नहीं रहा ।