भारतीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष “पंकज” ने दूरभाष पर की किसानों के हित में हरदोई जिला प्रशासन से वार्ता

Spread the love

रिपोर्ट- अभिषेक पाण्डेय

लखीमपुर(परिपाटी न्यूज )खीरी भारतीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार “पंकज” ने जिला हरदोई के जिलाधिकारी से किसानों की समस्याओं को लेकर फोन पर बात करी और स्थानीय किसानों को जिलाधिकारी हरदोई के पास भेज कर किसानो की समस्याओं का निदान करने का आग्रह किया। इस समय जिला हरदोई में चकबंदी चल रही है तहसील शाहाबाद के किसानों के साथ अन्यायपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है भारतीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार “पंकज” के आवाहन पर काफी संख्या में किसान जिला अधिकारी हरदोई ऑफिस पहुंचे और किसानों ने अपनी समस्याओं का पत्र सौपा और समस्याओं के निस्तारण

की मांग करी भारतीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार “पंकज” को जिला प्रशासन हरदोई द्वारा किसानों के हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और पूर्णतया चकबंदी प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से कराने का आश्वासन दिया हरदोई कलेक्टर ऑफिस पहुंचने पर किसानों को भी जिला प्रशासन ने जल्द समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है। जिलाधिकारी हरदोई ने अस्वस्थ किया है कि किसी भी प्रकार से किसान भाइयों के साथ पक्षपात नहीं किया जाएगा निष्पक्ष तरीके से चकबंदी की प्रक्रिया पूरी होगी। इस दौरान श्रवण कुमार दीक्षित पप्पू सोनू दीक्षित सोनू शुक्ला पंकज दीक्षित रामसागर शिव स्वरूप नवल किशोर विवेक फूल कारण राजेश शर्मा शीतला प्रसाद छोटेलाल राजेंद्र शर्मा आदि काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।