रिपोर्ट अमिताभ सागर
संभल (परिपाटी न्यूज)। हिंदू जागृति मंच के सदस्यों ने दुर्गा कॉलोनी के विक्रम पैलेस में 101 तुलसी पौधों की विधिवत पूजा अर्चना करके घर-घर पौधे भेंट किये।तुलसी पूजन एवं वितरण कार्यक्रम आयोजन में सर्वप्रथम पंडित अजय कुमार शुक्ला ने मन्त्रों के साथ रोली चावल गंगाजल पुष्प मिष्ठान आदि के साथ तुलसी पौधों का सामूहिक पूजन किया। कार्यक्रम संयोजक मीनू रस्तोगी एवं सुबोध कुमार गुप्ता ने मां तुलसा के पौधों के मध्य दीप प्रज्वलन किया एवं विशेष पूजा अर्चना की। इस अवसर पर हिंदू जागृति मंच के प्रदेश
अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि तुलसी पौधा जिस घर में भी होता है उस घर पर आने वाला संकट दुख और समस्याओं को तुलसी पौधा स्वयं अपने ऊपर ले लेता है और परिवार जनों को सुरक्षा प्रदान करता है। वही तुलसी पौधे के फूल, बीज, पत्ती और लकड़ी भिन्न-भिन्न रोगों में उपयोगी होती है इसलिए तुलसी पौधे को मां का स्थान भारतीय संस्कृति में दिया गया है। गायत्री परिवार के कृष्ण कुमार एडवोकेट ने मां तुलसा के भौतिक रासायनिक सामाजिक एवं आध्यात्मिक लाभ बताकर तुलसी पौधे की आवश्यकता और महत्व को रेखांकित किया। हिंदू जागृति मंच के विष्णु कुमार, सुमन कुमार वर्मा, जोगेंद्र पाल शर्मा, सरिता गुप्ता ज्योति गुप्ता, आशा गुप्ता, सुमन शर्मा, शिवानी शर्मा, सुनीता यादव, रूपाली गुप्ता, राजेंद्र गुर्जर, भरत मिश्रा, सुभाष शर्मा आदि अनेक सदस्यों ने सामूहिक रूप से तुलसी के 101 पौधों का सामूहिक पुष्प वर्षा करके अभिनंदन किया पूजन किया तत्पश्चात पौधों का घर-घर जाकर तुलसी पौधे के सुंदर गमले भेंट किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता बबीता भारद्वाज ने की और संचालन आशा गुप्ता ने किया।