थाना हीमपुर दीपा द्वारा मारपीट के मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है

Spread the love

रिपोर्ट मुनेश चंद शर्मा

बिजनौर चांदपुर परिपाटी न्यूज थाना हीमपुर दीपा में कार्मेंद्र सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम जलालपुर हंसना थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर द्वारा थाना हीमपुर दीपा पर तहरीर दी गई थी कि अभिषेक पुत्र शीशपाल सोनू पुत्र शीशपाल विकास पुत्र सुनील भूपेंद्र पुत्र कृपाल समस्त निवासीगण ग्राम जलालपुर हंसना थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर द्वारा वादी के परिजनों के साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से

मारपीट की गई तथा जान के मारने की धमकी भी दी गई है ।यह रिपोर्ट के आधार पर थाना हीमपुर दीपा पर मुकदमा दर्ज कराया गया था अभिषेक आदि उपरोक्त पंजीकृत किया गया है थाना हीमपुर दीपा पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में शामिल अभियुक्त गण सोनू पुत्र शीशपाल भूपेंद्र पुत्र कृपाल निवासीगण ग्राम जलालपुर हंसना थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया है। जो उनके खिलाफ कार्यवाही की गई है।