ऑपरेशन स्माइल अभियान के अंतर्गत थाना शिवाला कला पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चे को बरामद किया गया है

Spread the love

रिपोर्ट मुनेश चंद शर्मा

बिजनौर चांदपुर परिपाटी न्यूज़ जिला बिजनौर के थाना शिवाला कला में वादिनी की तहरीर द्वारा थाना शिवाला कला पर तहरीर दी गई थी 31 मार्च 2024 को शाम 4:00 बजे वादिनी का 14 वर्ष पुत्र बाजार गया था ।जो कि घर पर वापस नहीं आया गुमशुदा के आधार पर थाना शिवाला कला पर मुकदमा 71/24 धारा 363 पंजीकृत किया गया बच्चे की बरामदगी हेतु थाना शिवाला कला पर टीम गठित की गई जनपद के

गुमशुदा व्यक्ति बच्चों की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन अभियान के क्रम में गठित टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए आज 19-7- 2004 को अप हरत को हर की पौड़ी हरिद्वार उत्तराखंड से स कुशल बरामद किया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है। उप निरीक्षक अरविंद कुमार थाना शिवाला कला जनपद बिजनौर हेड कांस्टेबल 725 सचिन कुमार थाना शिवाला कला जनपद बिजनौर ने कुशल बच्चे को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया है।