रिपोर्ट अमिताभ सागर
संभल (परिपाटी न्यूज)। आप द्वारा अपने बेटे की शादी में भोजन पर हुए खर्च को सरकारी कोष से जमा कराने के आरोपों के संदर्भ में विदित है कि जम्मू-कश्मीर विभिन्न कारणों से चरमपंथी गतिविधियों का केंद्र रहा है। जिसके कारण यहाँ के विकास पर आने वाले खर्च को केंद्र द्वारा दिए जाने वाले आर्थिक सहयोग से ही पूरा किया जाता है।हमारी सरकारों की कोशिश रही है कि इन आर्थिक सहयोगों से वहाँ स्थिति को सामान्य बनाते हुए पाकिस्तान प्रायोजित अलगाववाद और चरमपंथ के प्रभाव को कम किया जा सके. इसीलिए जम्मू कश्मीर

सरकार के पूर्व सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो अध्यक्ष अशोक कुमार रणछोड़ जी द्वारा आप पर लगाया गया आरोप शर्मनाक के साथ ही कश्मीर की सुरक्षा के साथ समझौता किए जाने के समान भी है कि आपने 16 फरवरी 2021 को अपने बेटे अभिनव सिन्हा की 7 अकबर रोड नई दिल्ली पर हुए शादी समारोह में अतिथियों के खाने पर हुए खर्च 1071605 रुपये का भुगतान सरकारी कोष से किया. आपके इस आचरण से जम्मू-कश्मीर के लोगों में यह संदेश गया है कि एक तरफ तो वो अलगाववाद के शिकार हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक स्तर पर भी उनके साथ अन्याय हो रहा है।इस संगीन आरोप के बाद आपको पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है।अतः आपको इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।इस अवसर पर,आरिफ खान तनवीर,शहर अध्यक्ष तोकीर अहमद, डॉ सलाहुद्दीन सैफी शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक,अकील अहमद सुभानी सरफराज सैफी फुरकान कुरैशी इस्तेकर कुरैशी मौजजम अली, फिरासत खान,आदि मौजूद रहे।