कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े

Spread the love

रिपोर्टर – नसीम अंसारी

हरिद्वार (परिपाटी- न्यूज़) कांवड़ यात्रा शुरु होने से पहले व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए हरिद्वार पुलिस की कसरत एसएसपी हरिद्वार- “हमारी प्राथमिकता यही है कि हरिद्वार आ रहे कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।”बीते कल थाना श्यामपुर की अलग अलग पुलिस टीम द्वारा हाईवे किनारे स्थित होटल ढाबा/ रेस्टोरेन्ट की आकस्मिक चैकिंग की गयी तो कतिपय होटल/ढाबा संचालको द्वारा निर्देशो के उपरान्त भी प्रोपरटाईड में अपना नाम अंकित न किया

जाना व कर्मचारियो का सत्यापन नही कराना प्रकाश में आया। गोष्ठी के माध्यम से सभी नियमों की जानकारी देने के बाद भी लापरवाह दिख रहे 13 उल्लंघनकर्ता संचालको के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही कर चालान करते हुए कुल ₹92,000/- धनराशि वसूली गयी व माननीय न्यायालय हेतु कार्यवाही संस्थित की गयी।भविष्य में दोबारा चेकिंग करने पर अभियोग पंजीकरण की कार्रवाई की जाएगी।