चाइल्ड लाइन टीम द्वारा बाल वनिता आश्रम विजिट किया गया

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी_रायवाला

रायवाला परिपाटी न्यूज। बाल विनीता आश्रम द्वारा कॉल आई की कोई व्यक्ति एक शिशु को लेकर आया हुआ ही जिसकी उम्र लगभग 1.5 वर्ष है फिर चाइल्ड लाइन टीम द्वारा बाल वनिता आश्रम विजिट किया गया और कॉलर से जानकारी ली गई कॉलर द्वारा बताया गया की दिनाक 16/07/2024 को हम हिमाचल से आ रहे थे तो हमें रास्ते में चंडीगढ़ रोड काले आम जंगल वाली सड़क पर एक शिशु दिखा जो कि रो रहा था फिर हमने

अपनी गाड़ी रोकी तो आसपास कोई नहीं था वह शिशु अकेला था फिर हमने 2 घंटे वही इंतजार करा पर वहां कोई नहीं आया शिशु को लेने फिर हमने ऑनलाइन बाल विनीता आश्रम की जानकारी ली और दिनाक 17/07/2024 को शिशु को बाल वनिता आश्रम मैं ले आया । फिर चाइल्ड टीम द्वारा शिशु की जीडी करवाई गई और मेडिकल करवाकर सीडब्ल्यूसी के आदेशानुसार शिशु को शिशु निकेतन रखवाया गया।