संवाददाता /जितेंद्र कुमार (परिपाटी न्यूज़)
राजा का ताजपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) राजा का ताजपुर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी परंपरागत रूप से हर्षोल्लास के साथ मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। जो कि चौक बाजार ताजपुर में पहुंचा ।बता दे की यहां पर तीन मोहर्रम व तीन अखाड़े निकल जाते हैं इन तीनों अखाड़ो व तीनों मोहर्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य इमरान अहमद ने फीता काट कर किया । जिसमें उनके साथ रहे इमामुद्दीन ठेकेदार, सलीम अहमद, उस्मान अहमद, अरमान अहमद, डॉक्टर जितेंद्र कुमार तोमर आदी साथ रहे ।इसी के साथ ग्राम प्रधान पति हाजी शमशाद अहमद फरीदी ने भी अपने साथियों के साथ पहुंचकर तीनों अखाड़ों व मोहर्रम का फीता
काटकर शुभारंभ किया गया ।इसी के साथ ठेकेदार मकसूद अहमद ने भी अपने साथियों के साथ पहुंचकर तीनों मोहर्रम में तीनों अखाड़ो का शुभारंभ किया । और सभी ने अखाड़े व मोहर्रम कमेटी को सहयोग राशि भी प्रदान की और इसी के साथ चौक बाजार में मुहर्रम वाले स्थान पर मेला भी लगाया गया। जहां पर सभी तरह के खाने-पीने के सामान की दुकान व खेल खिलौने की दुकानें भी लगाई गई । मेले में आई महिलाओं व बच्चों ने जमकर खरीदारी की और खुशी का इजहार भी किया। इससे सभी का मनोरंजन हुआ और सभी अखाड़ों ने भी एक से बढ़कर एक कर्तव्य दिखाएं इस मुहर्रम के मेले में हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे। ताजपुर चौकी प्रभारी राहुल कुमार के निर्देशन में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी चाकचौबंद रही किसी तरह की कोई समस्या नहीं हुई मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हुआ