अब्बास अलमदार की सदाओ मे गूंजा गांव हजरत नगर गढ़ी

Spread the love

रिपोर्ट अमिताभ सागर

संभल (परिपाटी न्यूज)। संभल थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र गांव गढ़ी में मोहर्रम की 8 तारीख को अलम का जुलूस निकाला जाता है हर साल परंपरागत पिछले साल गांव हजरत नगर गढ़ी में एक हादसा हुआ था अलम 25000 बिजली लाइन में टकरा गया था और कई लोग जख्मी हुए थे इन सारी बातों को देखते हुए संभल पुलिस प्रशासन और आला अधिकारी सतर्क थे इस साल आज मोहर्रम की 8 तारीख को अलम के जुलूस को संभल एस डी एम व पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी चौधरी अनुज मलिक वह थाना हजरत नगर गढ़ी इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा जी ने अपने सामने पूरे जुलूस को शांतिपूर्ण आगे बढ़ते हुए जुलूस को शांतिपुर आगे बङाया गया और जुलूस

को समापन कराया गांव हजरत नगर गढ़ी में आसपास के कई गांव के अलमदार अलम लेकर आते हैं और सब लोग प्यार मोहब्बत से अलम का जुलूस निकालते हैं और सब लोग प्यार मोहब्बत से रहते हैं इस साल पिछले साल को देखते हुए प्रशासन में कुछ शक्ति बढ़ती और जहां पर पिछले साल हादसा हुआ था वहां पर बहुत ज्यादा प्रशासन की निगरानी रही और पूरे जुलूस को संभल प्रशासन की निगरानी में रहते हुए जुलूस को शांतिपूर्ण समापन कराया गया है।