रिपोर्ट अमिताभ सागर
संभल (परिपाटी न्यूज)।कोतवाली में की गई अपर पुलिस अधीक्षक व उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में ताजियेदारो के साथ बैठक। इस बैठक मे ताजियादारो को बताया गया कि इस बार सभी ताजियादार अपने अपने ताजिये 10 फिट की ही बनाए क्योंकि इस बार
10 फिट ताजिये ही निकलगे।पूर्व की तरह 54 फिट ताज़िये नही निकलेंगे। जोहर की नमाज के बाद निकलने शुरू होंगे ताज़िये।सकुशल ताजिये संपन्न होने के पश्चात ताजियेदारो को किया जाएगा सम्मानित।