रिपोर्ट अमिताभ सागर
संभल (परिपाटी न्यूज)। भारत विकास परिषद चंदौसी के तत्वाधान में युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित युवा महोत्सव बैंक ऑफ़ इंडिया परिसर के बेसमेंट में स्थित डांस अकादमी में मनाया गया। जिसमें विभिन्न प्रतिभाओ का प्रदर्शन किया गया । डांस गिटार, सिंगिंग आदि की प्रतियोगिता की गई जिसमें प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डॉ दुर्गा टंडन ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य उभरती हुई युवा प्रतिभाओं को नया मंच देना है जिससे हमारा देश विभिन्न प्रतिभाओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा सके। अध्यक्ष अनिल शर्मा जी ने कहा की इस कार्यक्रम से कौशलात्मक
विकास अवश्य होगा। कार्यक्रम में गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आसिम ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर बब्लू रहे तृतीय स्थान पर अनाया गुप्ता रहीं। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया नीशू ने, द्वितीय स्थान पर कनिष्का गुप्ता रही, तृतीय स्थान पर इशांन रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कुलदीप सिंह जी रहे । निर्णायक मंडल में सिल्क अकादमी के प्रमुख गुलशन वाष्र्णेय रहे। कार्यक्रम में वित्त सचिव डीसी गुप्ता, अनिल शर्मा , प्रवीण गुप्ता, विपिन कुमार गुप्ता ,अभिषेक कुमार गुप्ता, भावना वार्ष्णेय ,सोनी रस्तोगी, अमिता सिंह ,सरोज शर्मा, आशा गोस्वामी , सोनी रस्तोगी, दुर्गा टंडन आदि समिति के सदस्य एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।