रिपोर्ट – अमित सैनी/रायवाला
हरिद्वार परिपाटी न्यूज। पुलिस द्वारा स्थानीय दुकानदारों/राह चलतों की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल, इलाज जारी, रोडवेज बस उ0प्र0, जिसमें लगभग 38 से 40 सवारियां थीं, मेला कंट्रोल भवन के पास ऊंचा पुल हाईवे से दीनदयाल पार्किंग के एंट्री गेट पर अचानक पलटकर ऊपर से नीचे गिर गई। जिससे यात्रियों में चीख-पुकार, अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तुरंत पहुंचते हुए एसएचओ शहर कोतवाली, सीपीयू हरिद्वार व प्रभारी चौकी रोड़ी बेलवाला द्वारा पुलिस
फोर्स के साथ मिलकर यात्रियों को विश्वास दिलाते हुए लगभग 31 घायल यात्रियों, जिनमें से तीन की स्थिति गंभीर है, को स्थानीय दुकानदारों व राह चलते लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस एवं चेतक द्वारा जिला
चिकित्सालय हरिद्वार भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। एक अति गंभीर को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। शेष यात्री कुशल ।हरिद्वार पुलिस द्वारा सभी संबंधितों को सूचित करने केसाथ-साथ स्थिति पर नजर रखी जा रही है। घायलों के नाम, पते अभी थोड़ी देर बाद जारी किए जाएंगे।