रिपोर्ट – अमित सैनी/रायवाला
हरिद्वार परिपाटी न्यूज। 14 जुलाई। हरेला सप्ताह के अंतर्गत आज भेल स्थित आर्य समाज मंदिर में वृक्ष दिवस अभियान का वेद माता गायत्री दर्द निवारण केंद्र के तत्वाधान में जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन कर पौधारोपण किया। प्रातः यज्ञ के उपरांत बच्चों एवं बुजुर्गों ने हरितऋषि विजयपाल बघेल (ग्रीन मैन ऑफ इंडिया) के वृक्ष दिवस की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आर्य समाज मंदिर के आसपास वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप पधारकर उन्होंने हरेला लोकपर्व के मर्म में वृक्ष संवर्धन की अवधारणा ही आधार बनी है जो कर्क संक्रांति के रूप में प्रकृति पर्व की
सर्वमान्य हुई है। इस दिवस को पूरी दुनिया वृक्ष के लिए समर्पित हो इसी संकल्पना के साथ यह अभियान संचालित किया जा रहा है। विजयपाल बघेल ने कहां की चारों वेद हमारे जीवन के पांचो तत्वों पृथ्वी, वायु, जल ,आकाश अग्नि से जुड़े हैं। उन्होंने सभी बच्चों से अपने घर में लगाए पौधों और वृक्षों से स्नेह पूर्वक हर दिन बात करने के लिए कहा। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में आर्य समाज मंदिर के संरक्षक बत्रा ने आश्वासन दिया की आर्य समाज से जुड़े सभी लोग 16 जुलाई को वृक्ष दिवस को मान्यता दिलाने के लिए संकल्पित हैं। चैतन्य गुरु जी ने कार्यक्रम में पधारे सभी जनों का सत्कार किया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा जी ने कहा कि आर्य समाज वैदिक काल से ही कुरीतियों को मिटाने और समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य कर रहा है। भेल के पूर्व कार्यपालक निदेशक बलबीर तलवार ने क्षेत्र में और नक्षत्र वाटिकाएं बनाने का भी प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राधिका नागरथ, विनोद मित्तल, एस एस राणा, डा ज्ञानप्रकाश, साधना राघव, सुनील सागर, मधु शर्मा, अनिल भारतीय आदि उपस्थित रहे।