परिवर्तन “दी चेंज” संस्था ने कक्षाकेन्द्र के साथ लगाया रक्तदान शिविर

Spread the love

रिपोर्ट,, अमित कुमार के साथ शुभम अग्रवाल (परिपाटी न्यूज़)

कांठ,मुरादाबाद (परिपाटी न्यूज़) कक्षा केंद्र संस्थान परिवर्तन “दी चेंज” संस्था ने सुबह 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक जैन साहब के क्रेशर कांठ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, यह रक्तदान शिविर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रक्तदान बैंक (जिला अस्पताल मुरादाबाद) के तत्वावधान में पूर्ण किया गया। संस्था ने

कुल 22 यूनिट रक्तदान कराया जिसमें प्रथम बार रक्तदान करने वालो की 80 फीसदी संख्या थी, संस्था ने शिविर के माध्यम से आवाम को रक्तदान के प्रति जागरूक करके जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का भी आवाह्न किया। संस्था आगे भी अनेक जागरूकता कार्यक्रम के साथ ऐसे रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहेगी, आज के

शिविर का उद्घाटन संस्था अध्यक्ष कपिल कुमार, कक्षा केंद्र के मैनेजिंग डायरेक्टर रजत प्रभाकर, मयंक गुप्ता, सिद्धार्थ सिंह द्वारा किया गया, जिसमें में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रक्त बैंक से अशोक जी, नईम जी, अमित जी एवं अन्य साथियों का विशेष सहयोग रहा व साथ ही कक्षाकेन्द्र से भानु, शिवम्, व परिवर्तन दी चेंज से विवेक कुमार, प्रिंस कुमार, आदित्य कुमार, मानसी , नेहा शर्मा का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Comment