मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 24 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे

Spread the love

ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा ने नव दंपत्तियों को आशीर्वाद देकर नव जीवन में सफलता का आशीर्वाद दिया

रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल

नूरपूर बिजनौर(परिपाटी न्यूज़) ब्लाक परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 13 हिन्दू जोड़े एवं 11 मुस्लिम जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
रविवार को ब्लॉक परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समारोह हिंदू मुस्लिम सद्भाव का गवाह बना। पंडाल में मुख्यमंत्री योजना के तहत प्रस्तावित 27 जोड़ों में से 24 जोड़ों को का विवाह सम्पन्न

हुआ। जिसमें एक तरफ 13 हिन्दू जोड़ो का विवाह गायत्री परिवार प्रभारी अमृता सिंह ने मंत्रों उपचार के साथ फेरे कराकर परिणय सूत्र में बंधे वहीं दूसरी ओर मौलाना मोहम्मद वाजिद ने निकाह पढ़ाकर 11 मुस्लिम जोड़े का विवाह संपन्न कराया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान ने कहा कि इस योजना ने मां बाप की मुस्किलों को कम कर दिया है। हर वर्ग के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। प्रदेश सरकार ने इस योजना के तहत प्रति जोड़े पर 51 हजार रुपए का व्यय किया है ‌जिसमे 35 हजार

रुपये का चैक,10 हजार रुपये का आवश्यक सामान व 6 हजार रूपये विवाह समारोह के आयोजन में व्यय किये गये इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने 225 परिवार आई डी कार्ड वितरित कर उनका महत्व समझाया ।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान,खंड विकास अधिकारी दीपक तेवतिया, एडीओ अनील यादव, एडीओ एस० के० अरुण कुमार, एडीओ आईएसबी सलीम अहमद, सचिव अखिलेश, रंजीता, पप्पन , जिला मंत्री किसान मोर्चा सत्यवीर चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment