फरधान थाने में तैनात आरक्षी विशाल त्यागी ने खुद को वजीर कहकर एसपी से शिकायत करने वाले पीड़ितों पर कसा तंच।

Spread the love

रिपोर्ट -हरिओम सिंह

लखीमपुर खीरी, परिपाटी न्यूज। थाना फरधान में कई वर्षो से तैनात आरक्षी विशाल त्यागी का घमंड एसओ के संरक्षण में सातवें आसमान पर है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी, हरे पेड़ो के कटान, शराब बनवाने में संलिप्त होने के कारण ग्रामीणों ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरक्षी पर उचित कार्यवाही की मांग थी। ग्रामीणों ने 11 जुलाई को एसपी से मुलाक़ात कर आरक्षी विशाल त्यागी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे । आरक्षी ग्राम

प्रधान, बीडीसी व बुजुर्ग लोगों से अभद्रता से बात करता है। कौरय्या मुफरत ग्राम प्रधान संजय कुमार, ग्रामीण राज प्रताप सिंह, अशोक सिंह, नंगा राम, सियाराम यादव समेत अन्य का कहना है विशाल त्यागी की मिलीभगत से क्षेत्र में ठेकेदारों द्वारा हरे पेड़ो का कटान, अवैध कच्ची शराब, जुआ, अवैध मिट्टी खनन आदि होता है। शिकायत होने के बावजूद आज तक सिपाही पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। एसओ ने आरक्षी के बचाव पक्ष में रिपोर्ट भेज दी। उसके बाद आरक्षी विशाल त्यागी ने शोसल मीडिया पर शिकायत कर्ताओ को नीचा दिखाने के लिए बेहद शर्मनाक और घमंड भरा तंच कसा है।