भाईचारे की मिसाल थे हाजी रफीक अहमद फरीदी

Spread the love

रिपोर्ट/जितेंद्र कुमार (परिपाटी न्यूज़)

राजा का ताजपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)देश में कुछ लोग हिंदू मुस्लिमों के बीच नफरत फैला कर देश को कमज़ोर करना चाहते हैं। मगर देश में ऐसे भी लोग है जो कि ढाल बनकर मौहब्बत व भाईचारा का संदेश देते हैं उनहोंने कभी भी हिन्दू मुसलमानों को अलग नहीं समझा ऐसे काबिल इंसान मौहल्ला चौक बाजार निवासी हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल जानी मानी हस्ती

समाजसेवी हाजी रफीक अहमद फरीदी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वह जब से हज करके आए थे तभी से बीमार चल रहे थे। उनको ईलाज के लिए मुरादाबाद के एक अस्पताल में ले जायेगा गया जहाँ पर उनकी तबीयत में कोई सुधार ना होने से ईलाज के दौरान उनका इंतेकाल हो गया इंतेकाल की खबर सुनकर हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों में गम की लहर दौड़ गई ।परिवार वालों में कोहराम मच गया जैसे ही उनकी मौत की खबर फैली तो उनको देखने के लिए उनके चाहने वालों का उनके निवास पर सभी धर्मों के लोगों का तांता लग गया ।हाजी रफीक अहमद फरीदी एक नेक दिल खुश मिज़ाज मिलनसार व्यक्ति थे। वह सभी धर्मों के कार्यक्रमों में शामिल होते थे वह सिख समुदाय व हिन्दू समाज के कार्यक्रमों में जलपान की वयवस्था अपने पास से कराते थे ।इसी साल अपने बीवी बच्चों के साथ हज का सफर करने के बाद अपने घर लौटे थे तभी से उनकी तबीयत खराब चल रही थी । उन्होंने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके जनाजे की नमाज में होरी सिंह त्यागी पूर्व बसपा प्रत्याशी हाजी उसमान अंसारी, राजेश यादव ,धर्म अवतार वर्मा, वरिष्ठ बसपा नेता डॉक्टर शमशाद अहमद, भाजपा जिला मंत्री सुरेश कुमार सैनी, योगेश उर्फ टिल्लू त्यागी, डॉक्टर अनीस अहमद अंसारी, डॉ फहीमुद्दीन अंसारी, राकेश पंडित, निसार भैया, ग्राम प्रधान पति हाजी शमशाद अहमद फरीदी, विधायक राम अवतार सैनी, सरदार कमलजीत सिंह नूर, सुलेमान फरीदी, मदन सिंह सैनी, जमील अहमद एडवोकेट, निजाम सलमानी, बलराम सिंह दरोगा, मास्टर इसरार ,बाबू मनोज कुमार, नौशाद अब्बासी, सत्येंद्र कुमार आर्य ,हरि सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य इमरान भैया ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य लियाकत अंसारी, मुफ्ती अताउर्रहमान, सतवेंदर सिंह गुजराल, डॉक्टर शरीफ अहमद ,हाजी लतीफ, नईम अहमद एडवोकेट ,अरुण अग्रवाल, हाजी लईक अहमद सहित हजारों की तदाद में लोग मौजूद थे उनके जनाजे की नमाज़ असर की नमाज के बाद मदरसा इस्लामिया रहमानिया में अदा की गई

Leave a Comment